Get Premium
शशिकला ने राजनीति को किया बाय-बाय, चुनाव से पहले उनके फैसले से चौके दिग्गज
- तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की करीबी शशिकला ने राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा कर सब को चकित कर दिया है।
- यह फैसला वीके शशिकला ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले लिया है, उनके इस फैसले से सभी बढे दिग्गज चौंक गए है।
- शशिकला ने राजनीति छोड़ते हुए कहा कि मैं चाहती हूं कि तमिलनाडु में एडीएमके की सरकार बने इसलिए मैं राजनीति छोड़ रही हूं।
- उन्होंने कहा कि मैं एडीएमके की जीत के लिए भगवान और जयललिता से प्रार्थना भी करूंगी, मुझे कभी भी सत्ता का लोभ नहीं हुआ।
- शशिकला ने कहा कि AIADMK फिर से एकजुट हो और विधानसभा चुनावों में DMK को पराजित कर अम्मा के सुनहरे शासन के सपने को पूरा करें।
यह भी पढ़े:- 'पकी फसल को मैं कटवा दूंगा लेकिन आंदोलन मत रोकना', किसानों की बैठक में बोले चौटाला