twitter

युवा हल्ला बोल के अनुपम ने साधा केंद्र पर निशाना, कहा- रोजगार मांगने पर सरकार नौजवानों पर पुलिस से बरसवा रही लाठियां

  • देश में बेरोजगारी चरम पर है, परीक्षा पास करने के बाद भी अभ्यर्थियों के पास रोजगार नहीं है. देश के नौजवान की हालत यह है कि वह अपने हक की मांग के लिए सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर है.
  • देश में बेरोजगार युवाओं पर सरकार लाठी बरसाती है, केस दर्ज करती है. दरअसल आए दिन छात्रों के साथ होने वाले इस तरह के अन्याय की खबरें सामने आती रहती हैं.
  • कुछ दिन पहले पटना में विधानसभा घेराव करने पर नौजवानों पर लाठीचार्ज किया गया. दूसरी घटना उत्तर प्रदेश की जहां रोजगार की मांग करने पर 103 छात्रों पर केस दर्ज किया गया.
  • इसी बीच युवा हल्ला बोल के अनुपम ने ट्वीट कर कहा कि पटना में 19 लाख रोजगार के वादे पर जब विधानसभा घेरा गया तो सरकार ने 1200 छात्रों पर केस दर्ज कर दिया. 
  • आगे उन्होंने कहा कि इलाहाबाद में सरकारी भर्तियों को पूरा करने की मांग हुई तो 103 छात्रों पर केस दर्ज हो गया. इसी तरह लखनऊ से लेकर जयपुर तक युवा सड़क पर है और उन्हें जवाब पुलिस से दिलवाया जा रहा है!

    यह भी पढ़े- आयशा आत्महत्या केस: दहेज प्रताड़ना से तंग आकर आयशा ने दी जान, पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार
     

More videos

See All