दलित कार्यकर्ता नवदीप कौर ने अपनी जमानत याचिका में किया दावा, पुलिस ने उन्हें थाने में पीटा

  • लेबर राइट्स एक्टिविस्ट, नवदीप कौर को हरियाणा पुलिस ने 12 जनवरी 2020 को सिंघू बॉर्डर से गिरफ्तार किया था.
  • पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के समक्ष अपनी जमानत याचिका में,नवदीप कौर ने दावा किया है कि उन्हें थाने में बेरहमी से पीटा गया है.
  • उन्होंने एक और दावा किया कि आपराधिक प्रक्रिया संहिता के उल्लंघन की वजह से उनक मेडिकल नहीं हुआ था.
  • जमानत याचिका में लिखा है कि उन्हें विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी के रूप में गिरफ्तार किया गया है. जिसमें आईपीसी की धारा 307 भी शामिल है.
  • उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी है. कोर्ट ने अगली सुनवाई  24 फरवरी को करने के निर्देश दिए हैं. 

    यह भी पढ़े- बिना मास्क भाजपा मंत्री पहुंची विधानसभा, कहा- हनुमान चालीसा पढ़ती हूं, कुछ नहीं होगा