
दिशा रवि को टूलकिट मामले में मिली जमानत, एक लाख का भरना होगा मुचलका
- टूलकिट केस में गिरफ्तार पर्यावरण एक्टिविस्ट दिशा रवि को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने जमानत दे दी है. दिशा रवि को एक लाख रूपये का मुचलका भरना होगा.
- दरअसल टूलकिट को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ था और दिशा रवि पर किसान आंदोलन के दौरान हिंसा भड़काने के लिए टूलकिट बनाने का आरोप था.
- इसी आरोप के चलते उन्हें दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था. दिल्ला पुलिस ने दावा किया था कि इसके पीछे खालिस्तान से जुड़े संगठनों की साजिश थी.
- इस मामले में दिशा रवि के साथ-साथ निकिता जैकब, शांतनु को भी गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस ने अदालत में बताया कि दिशा रवि ने सारे आरोप शांतनु-निकिता पर डाल दिए हैं.
- आपको बता दें कि कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर पंजाब,हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से किसान दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं.
यह भी पढ़े- हेमंत सोरेन के हिंदू नहीं हैं आदिवासी वाले बयान पर वीएचपी का हमला, कहा- सीएम ने आस्था पर पहुंचाई चोट




























































