दिल्ली दंगा: एक साल पूरा पर जख्म अभी भी ताजा, जिसके भाषण से हुआ दंगा वह कह रहा- कोई पछतावा नहीं

  • दिल्ली दंगे को 1 साल पूरा हो गया है लेकिन दंगे के दौरान हुए जान माल के नुकसान की यादें अभी भी ताज़ा हैं, 50 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। 
  • दंगे में हुए नुकसान की भरपाई के लिए दिल्ली सरकार की ओर से बीते 1 साल में 26 करोड़ रुपए से ज्यादा का मुआवजा दिया जा चुका है। 
  • दिल्ली पुलिस ने 751 एफआई दर्ज किए थे, जिसमें से कुछ लोग ज़मानत पर रिहा हुए तो कुछ अब भी न्यायिक हिरासत में हैं, एफआईआर 59 इसी के बारे में है। 
  • दंगे की शुरुआत बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के उस बयान से हुई थी जिसमें उन्होंने सीएए के खिलाफ़ प्रदर्शन कर रहे लोगों को तीन दिन का अल्टीमेटम  दिया था। 
  • पुलिस ने कपिल के इस बयान को नज़रअंदाज़ कर दिया था, कपिल ने अब बयान दिया है कि उन्हें इसका कोई पछतावा नहीं है। 
यह भी पढ़े: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर बोली स्वराज इंडिया, भाजपा सरकार असली "मुनाफाजीवी" है