स्वास्थ्य मंत्री से बोले शाह- टीकाकरण की गति बढ़ाइए, जानकार बोले- कोविन ऐप को छोड़िए, जो आए उसे दीजिए टीका 

  • देश के कई हिस्सों में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने स्तिथि की समीक्षा की और स्वास्थ मंत्री को निर्देश दिए कि टीकाकरण में तेजी लाई जाए। 
  • अब सरकार टीकाकरण में निजी क्षेत्रों का सहयोग लेने का भी सोच रही है, जिससे टीकाकरण में तेजी लाई जाएगी, सरकार जल्द निर्णय स्पष्ट कर सकती है। 
  • हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर वैक्सिनेशन की प्रक्रिया तेज करनी है तो कोविन ऐप को किनारे कर के जो वैक्सीन लगवाने आए उसे डोजे देनी होगी। 
  • कई जगहों पर कविन ऐप पर समस्या आने के बाद एक्सपर्ट्स ने यह सलाह दी, उन्होंने कहा कि आधार कार्ड को देखकर लोगों को टीका लगाना चाहिए। 
  • अभी तक लोगों को टीका लगवाने के लिए कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन करवाना होता था, सरकार भी तय करती थी कि अब किसे टीका दिया जाएगा। 
यह भी पढ़े: अपने ही 'खेल में' फंसे रामदेव, ट्विटर पर उठी गिरफ्तारी की मांग, WHO के नाम पर किया फ्रॉड