Get Premium
कोरोना टीकाकरण को गति देने के लिए निजी क्षेत्र की मदद लेगी सरकार, निजी कंपनियां करेंगी 50% टीकाकरण
- कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच केंद्र सरकार टीकाकरण अभियान को गति देना चाहती है, इसके लिए सरकार निजी क्षेत्र का सहयोग ले सकती है।
- सरकार जल्द निर्णय स्पष्ट कर सकती है, नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने कहा कि निजी क्षेत्र में कोरोना टीकाकरण को काफी बल मिला है।
- उन्होंने बताया कि हाल ही में भारतीय उद्योग परिसंघ ने टीकाकरण में व्यापक निजी क्षेत्र की भागीदारी की अनुमति के लिए PM मोदी को पत्र लिखा है।
- एक आधिकारिक सूत्र की माने तो अगले चरण में केंद्र सरकार प्रतिदिन 50 हजार लोगों को टीका लगाने की योजना बना रही है।
- अब तक देश में 1.07 करोड़ लोगों को टीका लगाया जा चुका है,सूत्रों के मुताबिक अगले चरण में 40-50 फीसदी टीकाकरण निजी सेक्टर के माध्यम से किया जाएगा।
यह भी पढ़े: एकबार फिर चर्चा में भाजपा के पूर्व मंत्री चिन्मयानंद, अधजली अवस्था में मिली उनके कॉलेज की छात्रा