पानीपत कोर्ट ने चपरासी पद के लिए निकाले 13 पद, 14781 ने की दावेदारी, सरकार बताए क्या यही 'अच्छे दिन'?

  • देश इस समय भयंकर बेरोजगारी की चपेट में है, इसका एक उदाहरण पानीपत कोर्ट द्वारा चपरासी पद के लिए निकाली गई भर्ती से समझा जा सकता है.
  • पानीपत कोर्ट ने 13 चपरासी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे तो 14781 युवाओं ने आवेदन किए हैं, इसमें न्यूनतम योग्यता 8वीं मांगी गई है.
  • आश्चर्य की बात ये है कि 164 लोग MA, MSC, M.com के हैं, 1084 विद्यार्थी BA-BSC व इसी स्तर की परीक्षा पास कर चुके हैं.
  • 29 बीटेक इंजीनियर और 1 एमटेक डिग्री धारक ने अप्लाई की है, ध्यान रहे ये अस्थाई नौकरी है लेकिन स्थाई की तरह होगी.
  • 1 सीट के लिए हजारों में आए आवेदन इस बात का सबूत है कि देश में बेरोजगारी का स्तर बहुत बढ़ गया है, सरकार युवाओं को रोजगार देने में असफल रही है.