पेट्रोल के बढ़ते दामों पर प्रियंका का तंज, कहा- जिस दिन न बढ़े दाम उस दिन को 'अच्छे दिन' घोषित करे भाजपा

  • पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर इस समय देश में सियासत गर्म है, देश के कई हिस्सों में पेट्रोल के भाव सौ रुपए प्रति लीटर पहुंच गए हैं और डीजल भी शतक लगाने की तैयारी में है। 
  • इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा सरकार को सप्ताह के उस दिन का नाम 'अच्छा दिन' कर देना चाहिए जिस दिन डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी न हो।
  • उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगाकर बीजेपी खुली लूट कर रही है, और इसका आरोप कांग्रेस पार्टी पर मढ़ कर अपना पिंड छुड़वाना चाहते हैं। 
  • प्रियंका ने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर विफल रही है, देश में बेरोजगारी मुख्य मुद्दा है लेकिन मोदी सरकार देश के युवाओं को रोजगार नहीं बल्कि जुमले दे रही है।
  • कांग्रेस महासचिव ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में बातों से कोई बदलाव नहीं आएगा। शिक्षा बजट में 6% की कटौती और नई शिक्षा नीति के लिए अलग से फंड की व्यवस्था मोदी सरकार ने नहीं की। 
 यह भी पढ़े:- भाजपा अल्पसंख्यक इकाई का अध्यक्ष बना बांग्लादेशी, फर्जी कागजात से हासिल की नागरिकता