
दिशा रवि के समर्थन में आई ग्रेटा, कहा- शांतिपूर्ण प्रदर्शन सबका अधिकार
- जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि को पिछले हफ्ते ग्रेटा थुनबर्ग टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था।
- दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने उन्हें भारत के खिलाफ साजिश और राजद्रोह के आरोप में तीन दिनों के लिए जेल भेज दिया है।
- दिशा रवि की गिरफ्तारी का किसान नेताओं और विपक्ष के नेताओं ने जमकर विरोध किया। रवि के समर्थन में कई लोग भी आए।
- इसी बीच अब ग्रेटा थनबर्ग ने दिशा के हक़ में कहा है कि अभिव्यक्ति की आजादी और शांतिपूर्ण प्रदर्शन मानवाधिकारों के तहत आते हैं।
- थनबर्ग ने कहा कि विचारो की आज़ादी को भी लोकतंत्र का एक प्रमुख हिस्सा होना चाहिए। बता दें, टूलकिट साझा करने पर ग्रेटा भी विवादों में रही है।




























































