पीएम के 'पुरानी सरकार महंगे पेट्रोल की जिम्मेदार' बयान पर बोली कांग्रेस, हमें न ठहराए जिम्मेदार, टैक्स आपने बढ़ाया

  • सुरजेवाला ने कहा कि पीएम मोदी की सोच और अप्रोच दोनों में व्यापक बदलाव आया है, उन्हें पहले सरकार की कमियां दिखाई देती थी अब पूर्व सरकारों की कमियां दिखाई देती है।
  • उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने मई 2014 से आज तक पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगा कर 21 लाख 50 हज़ार करोड़ की लूट इस देश की जनता से की है। 
  • रणदीप ने कहा कि 11 दिन से लगातार देश में पेट्रोल- डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं। पेट्रोल की कीमतों में 15.21 रुपए प्रति लीटर व डीजल में 15.33 रुपए प्रति लीटर का इजाफ़ा हुआ है। 
  • सुरजेवाला ने कहा कि एक तरफ चौतरफा महंगाई की मार है तथा दूसरी तरफ डीजल-पेट्रोल-गैस के दामों की भरमार है। देश के कई हिस्सों में पेट्रोल 100 रुपए पार और डीजल 90 रुपए पार हो गया है।
  • उन्होंने कहा कि शर्मनाक बात यह है कि पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगाकर खुली लूट करने के बावजूद भाजपा सरकार इसका दोष भी कांग्रेस पर मढ़कर अपना पीछा छुड़ाना चाहती है।