Get Premium
पहले कहते थे BJP जीतेगी तो 35रु. में मिलेगा पेट्रोल, अब बदला रामदेव का सुर, कहा- साइकिल चलाइए
- पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है, आज लगातार 11वें दिन सरकारी तेल कंपनियों ने ईंधन के दाम बढ़ाए।
- इस बीच आज योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि मुझे लगता है लोगों को थोड़ी साइकिल भी चलानी चाहिए।
- उन्होंने कहा कि मैं तो अभी भी कह रहा हूं कि सारे टैक्स खत्म कर दो तो 35-40 रु. पेट्रोल डीजल मिलेगा।
- बाबा ने कहा कि सरकार को देश चलाने के लिए रेवेन्यू चाहिए, ये संवेदनशील सरकार है, सरकार जल्द विचार करेगी।
- बता दें कि 2014 में बाबा कहते थे कि BJP की जीत के बाद देशभर में पेट्रोल 35 रु. लीटर मिलेगा।
यह भी पढ़े: मौलाना पर भड़क गए बीजेपी नेता, एंकर अर्नब से बोले- ऐसे लोग क्या रोज लाते हो डिबेट के लिए