
ये किसान नहीं देशद्रोही हैं, सच्चे किसान रिपब्लिक टीवी को बंद कराने की कोशिश ना करते- चीख कर बोले अर्नब
- किसान आंदोलन लगातार जारी है, सरकार और किसानों के बीच गतिरोध बना हुआ है, इस मुद्दे पर टीवी डिबेट भी लगातार जारी है।
- इस बीच रिपब्लिक भारत के पत्रकार अर्नब गोस्वामी ने जमकर किसानों के खिलाफ दावे किए और उन्हें देश विरोधी बताया।
- शो के शुरुआत में अर्नब ने कहा कि ये बात शीशे के तरह साफ है कि 26 जनवरी को हुई लाल किला हिंसा के पीछे अंतरराष्ट्रीय साजिश थी।
- उन्होंने कहा कि ये किसान नहीं हैं, ये देश विरोधी हैं, रिपब्लिक ने इन्हें बेनकाब करने की कोशिश की तो इन्होने चैनल को टारगेट किया।
- उन्होंने कहा कि ये किसान खालिस्तानियों को समर्थन कर रहे, सच्चे किसान विदेशियों के साथ मिलकर षड्यंत्र नहीं करते।




























































