कोरोना को लेकर उद्धव सरकार की 'धमकी', कहा- नियम का पालन नहीं करेंगे तो लगेगा लॉकडाउन

  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि देश में कोविड-19 वैश्विक महामारी के सबसे ज्यादा सक्रिय मामले केरल और महाराष्ट्र में है।
  • इस बात को लेकर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे चिंतित है और उन्होंने राज्य की जनता से कोविड नियमों का पालन करने का आदेश दिया। 
  • सीएम ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन नहीं किया तो फिर से लॉकडाउन लगाया जा सकता है। 
  • महाराष्ट्र में लॉकडाउन के दौरान लगाई गई पाबंदियां सरकार चरणबद्ध तरीके से हटा रही है, मगर लोगों द्वारा कोविड नियमों की अवहेलना करने पर सीएम ने चिंता जाहिर की है।
  • बता दें, पिछले एक दिन में महाराष्ट्र से 3,663 मरीज सामने आए हैं जिसमें से 461 केस केवल मुंबई से हैं। 37,383 एक्टिव मामले पाए गए हैं।
यह भी पढ़े:- त्रिपुरा सीएम ने कहा था- नेपाल और श्रीलंका में भी सरकार बनाएंगे शाह, अब नेपाल ने मांगा स्पष्टीकरण