एमपी बस हादसे में 50 लोगों की मौत, बेफिक्र परिवहन मंत्री इस दौरान उड़ाते रहे दावत

  • मध्य प्रदेश के सीधी में बड़ा भयावह सड़क हादसा हुआ, सीधी जिले से सतना जा रही यात्री बस अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। 
  • बस में कुल 54 यात्री सवार थे, जिनमें से 50 यात्रियों के शव बरामद कर लिए गए हैं, बस के गिरते ही ड्राइवर ने तैरकर अपनी जान बचा ली। 
  • इस बीच एमपी के परिवहन मंत्री की दावत खाते की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह इत्मिनान से बैठ कर खाना खा रहे है। 
  • इस पर कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उधर शव निकल रहे हैं, इधर परिवहन मंत्री दावत छान रहे हैं। 
  • उन्होंने कहा कि सीधी बस हादसे में 50 लाशें निकलने के बाद बीजेपी नेताओं और परिवहन मंत्री की ये मुस्कुराहट मानवता पर कलंक है।
यह भी पढ़े: दिशा रवि को लेकर घिनौने रूप में उतरे मोदी समर्थक, कोई कह रहा गर्भवती तो कोई दे रहा मां की गाली