लॉकडाउन के दौरान पीड़ित महिलाओं के हेल्पलाइन नंबर पर 2.47 लाख से अधिक फोन कॉल प्राप्त हुए: स्मृति ईरानी

  • महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आज राज्यसभा में कहा कि सरकार के महिला हेल्पलाइन द्वारा 2.47 लाख से अधिक फोन कॉल प्राप्त हुए.
  • स्मृति ईरानी ने कहा कि ये फोन कॉल अप्रैल और जून के बीच पंजीकृत किए गए थे.
  • राज्यसभा में एक लिखित जवाब में, उन्होंने कहा कि टोल-फ्री नंबर 181 के माध्यम से WHL योजना 33 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में चालू है.
  • हेल्पलाइन का उद्देश्य हिंसा से प्रभावित महिलाओं को आपातकालीन और गैर-आपातकालीन सूचना सेवाएं प्रदान करना है.
  • ईरानी ने यह भी कहा कि NCPCR को पिछले तीन वर्षों के दौरान POCSO ई-बॉक्स के माध्यम से 354 शिकायतें मिली हैं.

यह भी पढ़े- लोकसभा में कृषि कानूनों को लेकर बोले राहुल गांधी, कहा- कानून हम दो हमारे दो के लिए लाए गए हैं