चिदंबरम ने की बजट 2021 की आलोचना, कहा- अमीरों को और अमीर व गरीबों को और गरीब करेगा ये बजट

  • पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने इस बार भी बजट में गरीबों, बेरोजगारों और एमएसएमई क्षेत्र को इग्नोर किया है। 
  • राज्यसभा में उन्होंने कहा कि जो सबसे योग्य थे, उनको मोदी सरकार ने उनके भाग्य पर छोड़ दिया गया है और वो गरीब, किसान, प्रवासी श्रमिक, एमएसएमई क्षेत्र, मध्यम वर्ग और बेरोजगार है। 
  • चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बजट को अस्वीकार कर दिया है, इस बजट में गरीबों के लिए कोई योजना नहीं है। और ना ही गरीबों के नकद हस्तांतरण की कोई योजना सरकार ने बनाई। 
  • उन्होंने कहा कि कोरोना व लॉकडाउन के बीच भारत की अर्थव्यवस्था इस साल बुरी तरह से प्रभावित नजर आ रही है, रेटिंग एजेंसी के अनुमान भी चिंताजनक है। 
  • वहीं, राहुल गांधी ने भी कहा था कि पीएम मोदी के ‘मित्र’ केंद्रित बजट में किसान को पेट्रोल-डीज़ल के ज़्यादा दाम देने होंगे और कोई आर्थिक मदद भी नहीं मिलेगी। 
यह भी पढ़े- लॉकडाउन के दौरान पीड़ित महिलाओं के हेल्पलाइन नंबर पर 2.47 लाख से अधिक फोन कॉल प्राप्त हुए: स्मृति ईरानी