तेलंगाना: सीएम ने कुत्तों से की प्रदर्शनकारियों की तुलना, विपक्षी दलों ने की माफी की मांग
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शनकारियों के एक समूह की तुलना कुत्तों से कर डाली।
दरअसल, सीएम नालगोंडा जिले के नागार्जुन सागर इलाके में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे तभी कुछ लोग उन्हें ज्ञापन देने के लिए आए।
उन लोगों को सीएम से मिलने की अनुमति नहीं दी गई तो समूह ने प्रदर्शन कर दिया और जिस पर सीएम चंद्रशेखर गुस्से में आग बबूला हो गए।
इस प्रदर्शन से गुस्से में आए सीएम ने कहा कि अगर आपने ज्ञापन दे दिया है तो यहां से चले जाएं। यदि रुकना हैं तो शांति से बैठे। डिस्टर्ब किया तो बेवजह पीटे जाएंगे, आप जैसे बहुत से कुत्ते देखे हैं, यहां से चले जाओ।
सीएम के इस बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मणिक्कम टैगोर ने आपत्ति जताई और सीएम से माफी की मांग की है। उन्होंने कहा सीएम ना भूलें कि यह लोकतंत्र है।