Get Premium
ममता के खुद को टाइगर बताने वाले बयान पर घोष का तंज, कहा- पार्टी के लोग तो डरते नहीं
- बंगाल में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहें हैं, एक दूसरे पर वार-पलटवार का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा है।
- बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने खुद को रॉयल बंगाल टाइगर बताते हुए कहा कि जब तक ज़िंदा रहूंगी रॉयल टाइगर की तरह ही रहूंगी।
- उनके इस बयान पर बीजेपी राज्य प्रमुख दिलीप घोष ने हमला बोलते हुए कहा कि सीएम ममता बनर्जी खुद को रॉयल बंगाल टाइगर मानती हैं।
- उन्होंने कहा कि असल में सीएम ममता टाइगर नहीं है बल्कि उनकी हालत बिल्ली जैसी हो गई है, असली टाइगर खुद को टाइगर नहीं कहते।
- घोष ने यहां तक भी कह डाला कि इस टाइगर ममता से उनकी पार्टी के नेता, मंत्री, विधायक और प्रशासनिक अधिकारी तक भी नहीं डरते।
यह भी पढ़े: कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग हो रही फेल: किसानों को चूना लगाकर कंपनी फरार, केस दर्ज कराने के लिए भटक रहे किसान