अमेरिका में किसानों को $62000 की सब्सिडी मिलती है लेकिन हमारे देश में MSP तक नसीब नहीं- सिब्बल
राज्यसभा में बजट-2021 पर बहस की शुरूआत करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने केंद्र की मोदी सरकार को जमकर घेरा।
उन्होंने कहा कि सरकार 6 साल से सत्ता में है, अब कोई बहाना नहीं बना सकती लेकिन यह सच है कि सरकार देश की संपत्ति कुछ लोगों को सौंप रही।
उन्होंने कहा कि मैं किसी का नाम नहीं लूंगा लेकिन वो बड़ा शख्स हर जगह हैं, ये क्रोनी कैपिटलिज्म का क्लासिक मामला है।
किसान आंदोलन के मुद्दे को उठाते हुए सिब्बल ने कहा कि किसान कह रहा है कि MSP का कानून बना दो, लेकिन सरकार वह नहीं कर रही।
उन्होंने अमेरिका का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां हर साल किसानों को $62000 की सब्सिडी मिलती है, लेकिन हमारे देश में तो किसान सिर्फ MSP मांग रहा है, उसको वो भी नहीं मिल रही।