SC ने शशि थरूर और छह पत्रकारों की गिरफ्तारी पर लगाई रोक, 26 जनवरी हिंसा पर गलत ट्वीट करने का था मामला
दिल्ली में 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान एक प्रदर्शकारी की मौत के मामले में कथित तौर पर असत्य खबर साझा करने के आरोप में सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई की.
यह सुनवाई कांग्रेस नेता शाशि थरूर, पत्रकार राजदीप सरदेसाई व अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई की गई.
सुप्रीम कोर्ट ने सभी को राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. अदालत ने नोटिस जारी किया है.
कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर दो हफ्ते बाद सुनवाई करने का निर्देश दिया है. तुषार मेहता ने इसका विरोध किया है.
बता दें कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर और छह पत्रकारों के खिलाफ दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में गलत खबर फैलाने के आरोप में मामले दर्ज किया था.