पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन से की पहली बार बात, सामरिक साझेदारी को बढ़ाने पर बनी सहमति

  • पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन से पहली बार बात की और उनके साथ कई विशेष मुद्दों पर चर्चा की। 
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि इस दौरान दोनों देशों ने सामरिक साझेदारी बढ़ाने और नियमाधारित व्यवस्था पर सहमति जताई। 
  • उन्होंने बताया कि हमने द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर शांति और सुरक्षा बढ़ाने के लिए चर्चा की। 
  • बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने बाइडन को चुनाव में जीत हासिल करने पर बधाई देते हुए सहयोग के साथ साथ आगे बढ़ाने पर भी बात की। 
  • पीएम ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति और मैं कानून आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को मजबूत करने और सुरक्षा के लिए रणनीतिक साझेदारी करने के लिए तत्पर है।
यह भी पढ़ें - लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराने वाला दीप सिद्धू गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने घोषित किया था 1 लाख का इनाम