सरकारी कंपनियों को बेचने के सवाल पर बोली वित्त मंत्री, हम बेच नहीं बल्कि उसे चमकाने की तैयारी कर रहे

  • केंद्र की मोदी सरकार सरकारी कंपनियों के निजीकरण पर विशेष जोर दे रही है, इसे लेकर विपक्ष हंगामा कर रहा है, जिसपर वित्त मंत्री ने सफाई दी है.
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- सरकार ने विनिवेश की स्पष्ट नीति को तैयार किया है, हमारा फोकस करदाताओं के पैसे को समझदारी के साथ खर्च करने पर है.
  • वित्त मंत्री ने कहा- हमारा फोकस है कि सरकारी क्षेत्र भी बढ़िया करें, इसके लिए उसमें से कुछ हिस्सेदारी बेचने पर फैसला किया गया है.
  • उन्होंने कहा- कुछ संस्थान तो इतने खराब हो गए हैं कि उनपर चाहे जितना खर्च किया जाए वह चल ही नहीं पाएंगे, क्योंकि उसपर ध्यान नहीं दिया गया.
  • बीएसई के मुख्य कार्यपालक आशीष कुमार चौहान ने बजट की तारीफ करते हुए इसकी तुलना १९९१ में मनमोहन सिंह द्वारा प्रस्तुत सुधार दस्तावेज से कर दी.

    यह भी पढ़ें - किसान आंदोलन होगा और तेज : आगे की रणनीति के लिए आज सोनीपत में होगी बैठक, लंबा चलेगा संघर्ष