कृषि कानून पर बोले नरेंद्र तोमर, सरकार किसानों से वार्ता को तैयार, हम चाहते हैं जल्दी निकले हल
केंद्रीय कृषि मंत्री ने ग्वालियर में सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में शहर के जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की।
इस दौरान उन्होंने बताया कि 15 फरवरी से ग्वालियर व्यापार मेला प्रारंभ किया जायेगा और इसमें व्यापार और रोजगार को बढ़ाने के लिए आवश्यक छूट भी प्रदान की जाएगी।
साथ ही उन्होंने किसान आंदोलन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह आंदोलन कुछ क्षेत्र तक ही सीमित है मगर फिर भी सरकार वार्ता के लिए तैयार है।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को किसान आंदोलन पर बोलने का कोई हक नहीं है क्योंकि कांग्रेस ने भी इस कानून का समर्थन किया है।
बता दें, केंद्रीय कृषि मंत्री ने राज्य सभा में साफ कहा था कि सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर किसानों को भड़काने का आरोप भी लगाया था।