उत्तराखंड आपदा पर उमा भारती ने जताया दुःख, कहा- गंगा और सहायक नदियों पर नहीं बनने चाहिए हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट
उत्तराखंड में रविवार को ग्लेशियर फटने के बाद भारी तबाही हुई है, हादसे में 150 से ज्यादा लोग लापता हैं, अब तक 10 लोगों के शव मिले हैं।
इस घटना पर उमा भारती ने कहा कि ज़िला चमोली के ऊपर का ग्लेशियर फिसलने से ऋषि गंगा पर बना हुआ पावर प्रोजेक्ट ज़ोर से टूटा और एक तबाही लेकर आगे बढ़ गया।
उन्होंने कहा कि यह त्रासदी चिंता का विषय है और जब मैं मंत्री थी तब भी मैंने गंगा और उसकी मुख्य सहायक नदियों पर बांध बनाकर पनबिजली परियोजनाएं बनाने का विरोध किया था।
उमा ने चमोली,रुद्रप्रयाग ,पौड़ी सभी जिलो में रहने वाले लोगो से अपील करते हुए कहा कि इस आपदा से प्रभावित लोगों की रक्षा व सेवा कार्यों में लग जाइये।
उन्होंने कहा मै इस दुर्घटना से बहुत दुःखी हूँ । उत्तराखंड के लोग बहुत कठिनाई भरा जीवन जी कर तिब्बत से लगी सीमाओं की रक्षा के लिए सजग रहते है। मैं उनकी रक्षा के लिये भगवान से प्रार्थना करती हूँ।