शाह के निशाने पर सीएम उद्धव, कहा- हर मुद्दे पर नाकाम हो रही महाराष्ट्र सरकार

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में एसएसपीएम मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करते हुए कहा कि बीजेपी ने कोंकण क्षेत्र के विकास के लिए काफी कार्य किए हैं। 
  • इस दौरान उन्होंने कहा मई 2014 से पहले देश में सिर्फ 381 मेडिकल कॉलेज थे और आज 562 है। 2013-14 में हेल्थ का बजट मात्र ₹27,145 करोड़ था जिसे मोदी सरकार ने बढ़ाकर ₹94,453 करोड़ किया है। 
  • उन्होंने कहा 2014 से पहले देश के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को किसी ने दूरदर्शिता के साथ आगे बढ़ाने की पहल नहीं की थी। पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने कोरोना की लड़ाई जिस प्रकार से लड़ी आज दुनिया उसे मॉडल मानती है।
  • अमित शाह ने कहा अभी महाराष्ट्र में 3 पहिए के ऑटो रिक्शा वाली सरकार चल रही है, जिसके तीनों पहिए अलग-अलग दिशा में चलते हैं। ये सरकार हर मोर्चे पर विफल हुई है। 
  • शाह ने कहा शिवसेना कहती है कि हम जो कहते हैं वो करते नहीं, मैं उन्हें बताना चाहता हूँ कि हम वादे पर खरे उतरने वाले लोग हैं। बिहार में नीतीश की कम सीटें आयी फिर भी हमने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया।
यह भी पढ़े- चमोली में ग्लेशियर हादसा: 48 घंटे चलेगा रेस्क्यू ऑपरेशन, गृह मंत्रालय रात भर रखेगा नजर