चक्काजाम सफल होने के बाद बोले टिकैत- सरकार के पास कानून वापस लेने के लिए 2 अक्टूबर तक का समय, वरना....

  • कृषि कानून को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी है, शनिवार को देश के तमाम हिस्सों में तीन घंटे के लिए हाईवे चक्काजाम किया गया.
  • राकेश टिकैत ने शाम को बोलते हुए कहा- हम दबाव में बात नहीं करेंगे, सरकार के पास कानून वापस लेने के लिए 2 अक्टूबर तक का वक्त है.
  • टिकैत का साफ कहना है कि जब तक ये कानून रद्द नहीं किए जाए और एमएसपी पर कानून नहीं बनाया जाता तक आंदोलन जारी रहेगा.
  • आगे की तैयारियों पर उन्होंने कहा- हम अब पूरे देश में यात्राएं करेंगे, ये आंदोलन पूरे देश का है, 2 अक्टूबर के बाद हम आगे की रणनीति पर काम करेंगे.
  • बता दें कि दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर किसान पिछले 73 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं, पुलिस उनके आने जाने पर भी पाबंदी लगा रही है.