दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास धमाका, किसी के हताहत होने की खबर नहीं, कई वाहन क्षतिग्रस्त
नई दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास एक धमाके के बाद अफरातफरी का माहौल बना हुआ है, इस विस्फोट में 4-5 वाहनों के क्षतिग्रस्त होने की खबर है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, धमाके के बाद अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इस धमाके की जांच कर रही है.
पुलिस ने पुष्टि की, कि धमाका विजय चौक से डेढ किमी दूरी पर है, जहां बीटिंग रिट्रीट समारोह आयोजित किया जा रहा है. समारोह के चलते राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति मौजूद हैं.
शुरुआती जांच से ऐसा लगता है कि सनसनी पैदा करने के लिए इस विस्फोट को अंजाम दिया गया.