Get Premium
यह जंग रॉयल पगड़ी और किसान की पगड़ी के बीच की है- PM ने पहनी ख़ास पगड़ी तो बोले पत्रकार
- गणतंत्र दिवस के मौके पर एक तरफ जहाँ राफेल लड़ाकू विमान परेड का हिस्सा बना वहीं दूसरी तरफ ट्रैक्टर भी लाल किले तक पहुंच गए।
- देश के प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने इस ख़ास मौके पर स्पेशल पगड़ी पहनी हुई थी, जो उन्हें गुजरात के जामनगर की रॉयल फैमिली द्वारा तोहफे में दी गई थी।
- इस पर किसानों का समर्थन करते हुए पत्रकार प्रशांत कनौजिया ने रॉयल पगड़ी पहने हुए पीएम मोदी की तस्वीर को शेयर कर ट्वीट किया।
- उन्होंने लिखा कि “यह जंग रॉयल पगड़ी और किसान की पगड़ी के बीच की है।”
- बता दें कि दिल्ली पुलिस द्वारा अनुमति दिए जाने के बावजूद भी किसानों को ट्रैक्टर परेड निकालने के लिए संघर्ष करना पड़ा।
यह भी पढ़े: PM के अहंकार ने वो कर दिखाया जो आज तक नहीं हुआ, राउत बोले- देश पर बन गई, अब तो सरकार झुके