बालासाहेब आज होते तो सरकार के कान मरोड़ कर उसे सीधे रास्ते पर ले आते- सामना
- शिवसेना सांसद संजय राउत ने शिवसेना के मुखपत्र सामना में अपने लेख में बाला साहेब की सख्त जरूरत बताई।
- राउत ने लिखा किसान 60 दिन से प्रदर्शन कर रहे और बातचीत अभी तक बेनतीजा है, देश का माहौल बिगड़ रहा।
- उन्होंने लिखा, इस तरह के वक्त में सरकार के कान मरोड़ कर सीधे रास्ते पर लाने के लिए बाला साहेब की जरूरत थी।
- सामना में आगे लिखा, बाला साहेब का नाम सुनकर लोग जोश में आ जाते हैं, ऐसी लीडरशिप आज देखने को नहीं मिलती।
- राउत बोले कि असली राम लोगों के दिलों में बसते हैं, मंदिर में नहीं ऐसे ही बाला साहेब को उनके कामों के लिए याद किया जाएगा।
यह भी पढ़े: उत्तराखंड: त्रिवेंद्र रावत का बड़ा फैसला, सृष्टि गोस्वामी एक दिन की बनेंगी बाल सीएम, 24 को संभालेंगी 'सरकार'