Get Premium
कोरोना की वजह से बड़े पैमाने पर लोगों को हुआ आर्थिक नुकसान, किसी की आमदनी घटी तो कोई हुआ बेरोजगार
- कोरोना काल में सबसे अधिक चोट हमारी अर्थव्यवस्था पर पड़ी है, कार्वी इनसाइट्स द्वारा आयोजित मूड ऑफ द नेशन सर्वे भी यही कहता है।
- कोरोना ने आम आदमी को बुरी तरह से प्रभावित किया, हर तीन में से दो लोगों का कहना है कि कोरोना ने उनकी आमदनी पर चोट की।
- सर्वे के मुताबिक कोरोना की वजह से 19 फीसदी लोग नौकरी से हाथ धो बैठे, 12 फीसदी लोगों ने कहा कि कुछ नहीं बदला।
- कामगारों की बात की जाए तो 69% लोगों ने कहा कि आय बिल्कुल घट गई, जबकि 21% ने कहा कि इस कोरोना ने उन्हें बेरोजगार कर दिया।
- बता दें कि 'मूड ऑफ द नेशन' ओपिनियन पोल के दौरान कुल 12,232 लोगों से बातचीत की गई, सर्वे 3 से 13 जनवरी 2021 के बीच हुआ।
यह भी पढ़े:
वैक्सीन लगवाने के बाद एक और महिला की मौत, परिजनों का आरोप- टीके के दुष्प्रभाव के कारण गई जान