कृषि कानून: अमित शाह बोले- कानूनों से होगी आय दोगुनी, राकेश टिकैत ने कहा- हम आंदोलन नहीं करेंगे खत्म

  • केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानून को लेकर दिल्ली की तमाम सिमाओं पर किसान 53 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं, किसानों का कहना है कानून वापस ना हो जाने तक प्रदर्शन करते रहेंगे.
  • गृहमंत्री अमित शाह आज कर्नाटक दौरे पर हैं, जहां उन्होंने अपने एक संबोधन में कहा कि इन कानूनों से किसानों की आय दोगुनी होगी. किसानों का इस कानून से भला होगा.
  • इस बयान के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने एक बड़ा ऐलान किया, उन्होंने कहा कि हम आंदोलन खत्म नहीं करेंगे, कानून वापसी ही एकमात्र रास्ता है.
  • इसी बीच कृषि मंत्री तोमर भी कह चुके हैं कि किसान कानून वापसी की जिद कर रहे हैं. सरकार संशोधित प्रस्ताव भेज चुकी है, लेकिन कोई बात चीत आगे नहीं बढ़ी है.
  • किसानों की केंद्र के प्रति नाराजगी बढ़ती ही जा रही, किसान और सरकार के बीच अब अगली बैठक 19 जनवरी को होनी है.

    यह भी पढ़े- तेजस्वी ने सुशासन बाबू को दिया एक माह का अल्‍टीमेटम, कहा- क्राइम कंट्रोल नहीं हुआ तो करेंगे दिल्‍ली कूच

More videos

See All