
मोदी सरकार की 'पालतू एजेंसी' NIA अब किसान यूनियनों के पीछे पड़ी है- महबूबा मुफ्ती
- सिख फॉर जस्टिस संगठन के संबंध में जानकारी लेने के लिए NIA ने किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा, दीप सिद्धू और 40 लोगों को नोटिस भेजा है।
- J&K की पूर्व CM महबूबा मुफ्ती ने NIA की इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई है और इसे केंद्र की राजनीति करार दिया है।
- महबूबा ने ट्वीट कर लिखा कि आप राहुल गाँधी का कितना भी मजाक उड़ाए लेकिन वो एक मात्र नेता हैं जो सच बोलने की हिम्मत रखते हैं।
- उन्होंने कहा कि यह सच है कि नया भारत चुनिंदा लोगों और सांठगांठ रखने वाले पूंजीपतियों की गिरफ्त में हैं।
- उन्होंने NIA पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भारत सरकार की पालतू एजेंसी अब किसान यूनियनों के पीछे पड़ी है।




























































