Get Premium
पुलवामा में मारे गए भारतीय जवानों की शहादत पर जश्न मनाने वाले अर्नब पर राष्ट्रवादी खामोश क्यों?- जिग्नेश मेवानी
- अर्नब गोस्वामी और रेटिंग एजेंसी बार्क के सीईओ का एक कथित लीक व्हाट्सएप चैट सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।
- लीक चैट में पुलवामा हमलें से भी जुड़ी बाते भी की गई हैं, माना जा रहा कि अर्नब को एयर स्ट्राइक की जानकारी पहले से थी।
- दलित नेता एवं गुजरात से विधायक जिग्नेश मेवानी ने इस मुद्दे पर अब PM मोदी और राष्ट्रवादियों की ट्वीट कर आलोचना की है।
- उन्होंने पूछा कि पुलवामा हमलें में मारे गए भारतीय जवानों की मौत का जश्न मनानेवाले #ArnabGoswami के खिलाफ राष्ट्रवाद का झंडा लेकर घूमनेवाले मोदी जी खमोश क्यों है ?
- उन्होंने भारतीय सेना से भी अनुरोध किया है कि वह मांग करे की हर किमत पर अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी हो।
यह भी पढ़े: वैक्सीन को लेकर अखिलेश बोले- वैज्ञानिकों की क्षमता पर भरोसा, उनके सांसद बोले- टीके में गड़बड़ी, अभी न लगवाएं