CM केजरीवाल ने की दिल्ली की जनता से अपील, बोले- सुरक्षित है टीका, अफवाहों पर न दें ध्यान
कोरोना महामारी की पीड़ा झेल रहे भारत के लिए बहुत बड़ी राहत की खबर है कि शनिवार से कोविड-19 के टीकाकरण की शुरुआत हो गई है।
इस दौरान दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव बहुत अच्छे से चल रहा है। अभी तक जिन्हें वैक्सीन लग चुकी है मैंने उन सभी से बात की है, किसी को कोई भी दिक्कत नहीं है।
CM केजरीवाल ने कहा कि दोनों वैक्सीन को परीक्षण के बाद ही आपातकालीन उपयोग के लिए अनुमति मिली है इसलिए किसी भी प्रकार की अफ़वाहों पर विश्वास न करें।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में आज से वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है। हमने 81 केंद्रों पर एक साथ वैक्सीनेशन की शुरुआत की।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा एक केंद्र पर 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी तो 81 केंद्रों पर 8100 लोगों को वैक्सीन लगाने की योजना दिल्ली सरकार ने बनाई है।