
आंदोलन के बीच किसान नेता को NIA ने भेजा समन, सिरसा बोले- आंदोलन भटकाने की साजिश है
- किसान आंदोलन को आज 52 दिन हो गए, सुप्रीम कोर्ट द्वारा अस्थाई रोक लगाने के बाद भी किसान आंदोलन कर रहे।
- इस बीच NIA ने किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा को समन भेजा उनसे एक बैन संगठन के नेता के बारे में पूछताछ की जानी है।
- नैशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी को सिख फॉर जस्टिस संगठन के संबंध में जानना है, सरकार के साथ चल रही बातचीत में वो शामिल है।
- उनसे गुरपनतवंत सिंह पन्नू के बारे में पूछा जाएगा, सिरसा को 17 जनवरी को नई दिल्ली के NIA हेडक्वार्टर रिपोर्ट करना है।
- सिरसा ने कहा यह आंदोलन भटकाने की साजिश है, वहीं पन्नू पर लोगों को सरकार के खिलाफ भड़काने के आरोप लगाए गए हैं।




























































