कोरोना से मिलेगी मुक्ति! देश मे आज से शुरू होगा दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान

  • कोरोना महामारी का दंश झेल रहे भारत के लिए बड़ी राहत की खबर है। शनिवार से कोविड-19 के टीकाकरण की शुरुआत हो रही है।
  • कोरोना से बचाव के लिए सरकार ने दो टीके को मंजूरी दी है, जिसमे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कविशिल्ड और दूसरी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन है। 
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया आज PM नरेंद्र मोदी सुबह 10:30 बजे इसकी औपचारिक शुरूआत करेंगे। 3006 स्थानों पर स्वास्थ्य कार्यकतार्ओं को वैक्सीन मिलनी शुरू होगी।
  • मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि सरकार ने  200 रुपये और 206 रुपये प्रति खुराक की लागत पर 1.1 करोड़ कोविशिल्ड और 55 लाख कोवैक्सीन के टीके खरीदे हैं।
  • हर्षवर्धन ने जनता से अपील की कि किसी भी प्रकार की अफ़वाहों पर विश्वास न करें। दोनों वैक्सीन हमारे वैज्ञानिकों ने तैयार की हैं और उन्हें वैज्ञानिक तरीके से परीक्षण के बाद ही आपातकालीन उपयोग के लिए स्वीकृति दी गई है।
यह भी पढ़े- कोरोना से बचाव के लिए केंद्र सरकार ने पूरी की तैयारी, कल देश में शुरू होगा टीकाकरण अभियान
 

More videos

See All