अन्य अभियानों पर पड़ रहा कोरोना वैक्सीनेशन का असर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने रद्द किया पोलियो टीकाकरण 

  • देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान शुरू होना है, अब इसका असर अन्य अभियानों पर पड़ रहा है। 
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 17 जनवरी को होने वाले पोलियो टीकाकरण दिवस को अब अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है। 
  • हालांकि भारत पोलियो मुक्त है लेकिन एहतियातन बड़े स्तर पर अभियान चलाया जाता है और लाखों बच्चों को पोलियो दी जाती है। 
  • गौरतलब है कि हाल ही में PM मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा में कहा था कि वैक्सीनेशन सब से बड़ा काम है लेकिन अन्य वैक्सीनेशन चलते रहेंगे। 
  • उन्होंने कहा था, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जिन अभियानों को चलाया जाता रहा है, वो चलते रहेंगे और कोरोना वैक्सीनेशन का काम भी होगा। 
यह भी पढ़े: वैक्सीन और वैज्ञानिकों पर सवाल उठाने वाले मुसलमान, पाकिस्‍तान जाएं - BJP विधायक संगीत सोम