BJP प्रवक्ता बोले- जहर की खेती करने वाले भी किसान हैं? टिकैत ने कहा- जल्द पता लगेगा कौन असली है
बुकमार्क
13-Jan-2021
facebook
- हजारों की संख्या में किसान पिछले 49 दिन से आंदोलन कर रहे हैं, सुप्रीम कोर्ट के अगले आदेश तक कानूनों ओर रोक लगा दी गई है।
- किसान रोक के बाद भी आंदोलन कर रहे, इस पर एक टीवी डिबेट में किसान नेता राकेश टिकैत और BJP प्रवक्ता के बीच दंगन छिड़ गई।
- BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सवाल उठाते हुए कहा कि राकेश जी अगर आंदोलन की आड़ में कोई देश विरोधी ताकतें आ जाती है तो कौन जिम्मेदार होगा।
- उन्होंने कहा कि सरजील इमाम, उमर खालिद कब से किसान हो गए, ये खेती करते हैं नफरत की जहर की, किसान इन्हे छोड़ने की मांग कर रहे।
- राकेश टिकैत ने कहा कि हमने कभी गलत को पकड़ने से नहीं रोका, 26 जनवरी को पता लग जाएगा कौन असली किसान है और कोण खालिस्तानी।
यह भी पढ़े: 4 सदस्य कमेटी पर खठे सवाल, दिग्विजय सिंह ने पूछा- कमेटी किसकी! sc या मोदीजी?