दिल्ली बॉर्डर्स पर कृषि कानूनों की कॉपी जलाकर लोहड़ी मनाएंगे किसान, कहा- रुकने वाले नहीं 

  • सुप्रीम कोर्ट के अगले आदेश तक नए कृषि कानूनों पर रोक लगाया दी गई है, अगला फैसला कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद होगा। 
  • किसान पिछले 49 दिन से आंदोलन कर रहे और आज लोहड़ी का त्योहार मनाएंगे, किसानों ने कह दिया है कि वो सड़कों से हटने वाले नहीं। 
  • किसानों ने ऐलान कर दिया है कि वो लोहरी की अग्नि में तीनों कानूनों की कॉपी को जलाकर अपना विरोध जताएंगे और लोहड़ी मनाएंगे। 
  • आज शाम 5.30 बजे से त्यौहार मनाया जाएगा, SC के आदेश के बावजूद किसानों ने विरोध करने का ऐलान किया है। 
  • किसानों ने ये भी ऐलान किया है कि 18 जनवरी को यूपी गेट पर महिला किसान दिवस का आयोजन किया जाएगा। 
यह भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट की कमेटी को राकेश टिकैत ने कहा "व्यापारी" और "किसान विरोधी गैंग"