
किसानों को यह भी नहीं पता कि उन्हें क्या चाहिए, विपक्ष के बहकावे में कर रहे आंदोलन- BJP MP हेमा
- केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले 49 दिन से कड़ाके की ठण्ड में सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं।
- किसानों पर इस बीच कई आरोप लगाए गए, कभी उन्हे खलिस्तान से जोड़ा गया तो कभी उन्हे चिकन बिरयानी खाने वाले फर्जी किसान कहा गया।
- अब उत्तर प्रदेश मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने भी टिप्पणी की है, उन्होंने आरोप लगाया है कि विपक्ष किसानों को भड़का रहा।
- उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी किसानों को यह तक नहीं पता कि उन्हें क्या चाहिए, जो वो कर रहा वो उनसे कोई करवा रहा।
- बता दें बीजेपी सांसद हेमा मालिनी सोमवार को मथुरा के वृंदावन स्थित अपने आवास पहुंची, जहां उन्होंने पत्रकारों से बात की।





























































