किसानों के खिलाफ रची जा रही साजिश, कमेटी के सभी सदस्य कृषि बिल के समर्थक : कांग्रेस
48 दिनों से चल रहे किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है, SC ने कहा है कि जमीनी हकीकत जानने के लिए समिति का गठन जरूरी है।
SC की तरफ से कृषि कानूनों की समीक्षा करने के लिए 4 सदस्य कमेटी बनाई गई जिसमें भूपिंदर सिंह मान, अनिल घनवट, अशोक गुलाटी और डॉ. प्रमोद जोशी को शामिल किया गया है।
सुप्रीम कोर्ट की बनाई हुई कमेटी में शामिल चारों सदस्यों की निष्पक्षता पर सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे हैं। वहीं कांग्रेस ने भी इसे किसानों के साथ बड़ी साजिश बताया है।
कांग्रेस ने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं को आगे आना चाहिए और सरकार की साज़िशों का शिकार होने या सरकार के साथ मिलकर साज़िश करने से बचना चाहिये।
बता दें, कमेटी में शामिल चार लोगी ने कुछ दिन पहले ही किसान संगठनों के साथ कृषि मंत्री से मिल कर कृषि कानूनों को लागू करने का समर्थन किया था।