
पत्थर की हो गई है संसद, आज सरकार कृषि कानून खारिज करे वरना कल हम उसे खारिज करेंगे- पूर्व फौजी
- 9 दौर की बैठक के बाद 3 विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लेने से इंकार करते हुए सरकार ने किसानों को सुप्रीम कोर्ट का रास्ता दिखा दिया है।
- कोर्ट ने भी सरकार को फटकार लगाई है, इस बीच आंदोलन में मौजूद पूर्व फौजियों ने किसानों का साथ देते हुए कहा कि साफ हो गया है कौन सही है कौन गलत।
- उन्होंने कहा, अब तक जितने किसान सहीद हुए है उन सब की मौत की जिम्मेदार सरकार है, इस सरकार के लिए तंत्र जन से ज्यादा बड़ा है।
- उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के बयान से अनुमान लगाया जा सकता है कि किसान आंदोलन सफल होगा, आज रोक लगेगी कल रद्द होगा।
- उन्होंने कहा कि अब अगर कानून खारिज नहीं हुआ तो कल हम उसे खारिज करेंगे, ये आंदोलन किसान आंदोलन नहीं महाजन आंदोलन है।




























































