Get Premium
बड़े आंदोलन की तैयारी में किसान, किसान नेता बोले- 70 मर चुके 70 और मरेंगे लेकिन जीत ले के जाएंगे
- किसानों का विरोध जारी है, किसानों ने अपना रुख साफ कर दिया है कि जब तक कानून वापस नहीं होते, वो सड़कों पर डटे रहेंगे।
- इस बीच किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने बड़े आंदोलन का जिक्र किया, उन्होंने कहा कि सब्र का बांध टूटेगा तो दिल्ली के अंदर घुसेंगे।
- चढूनी ने कहा कि राजधानी सरकार की नहीं देश की हैं, 26 जनवरी तक मान जाए वरना दिल्ली के अंदर मजबूर हो के घुसना पड़ेगा।
- उन्होंने कहा कि सरकार अब हमें गोली मारे, लाठी मारे 70 मर चुके 70 और मरेंगे लेकिन छोड़ कर नहीं अपना हक ले के जाएंगे।
- चढूनी ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार याद रखे सीमा पर खड़े जवान भी हमारे परिवार के हैं, हमें गोली मारोगे तो लेने के देने पड़ जाऐंगे।
यह भी पढ़े: योगी के मिशन रोजगार की खुली पोल, यूपी में 35 दिनों से धरने पर बैठे बेरोजगार, 'भर्ती दो या अर्थी दो' के लगाए नारे