Get Premium
कंगना ने जिस दादी को कहा था ये 100 रु. में अवेलेबल, उन्होंने अब दर्ज कराया मानहानि का केस
- कंगना रनौत ने एक ट्वीट किया था जिसमे उन्होंने किसान प्रोटेस्ट में शामिल बुजुर्ग किसान दादी को शाहीन बाग की बिलकिस बताया था।
- अब रनौत की मुश्किलें बढ़ती दिख रहीं हैं, 85 साल की महिंदर कौर ने अब रनौत के खिलाफ बठिंडा अदालत में मानहानि का केस दर्ज कराया है।
- सुनवाई 11 जनवरी को होगी, वकील रघवीर बहनीवाल ने बताया कि अदालत में धारा 500 और 499 के तहत शिकायत दायर की गई है।
- कंगना के बयान के बाद महिंदर कौर ने मीडिया के सामने कहा था कि चाहूं तो कंगना को अपने खेत में नौकरानी रख सकती हूं।
- कंगना ने कहा था, हा हा ये वही दादी हैं जिन्हें टाइम मैग्जीन ने भारत के सबसे पावरफुल लोगों में शामिल किया था, ये 100 रुपये में अवेलेबल हैं।
यह भी पढ़े: ट्रंप ने खुद को रिपब्लिकन कहलाने का अधिकार खोया, ट्रम्प को अपनी हार स्वीकार करनी चाहिए- रामदास अठावले