Get Premium
शिवसेना ने बताया राहुल गांधी को योद्धा, कहा- देश के हर मुद्दे पर अकेले बीजेपी सरकार के सामने खड़े
- शिवसेना ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की तारीफ करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
- उन्होंने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में लिखा है कि राहुल गांधी एक ऐसे योद्धा हैं, जो देश के हर मुद्दे पर अकेले केंद्र सरकार के सामने खड़े हो जाते हैं, इसलिए भाजपा उनसे डरती है.
- आगे उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोग राहुल गांधी से डरते हैं, जभी तो गांधी परिवार को बदनाम करने की कोशिश की जाती है. एक ताना शाह हमेशा डरा हुआ रहता है.
- साथ ही सामना में कहा गया कि, भाजपा की तरफ से लगातार राहुल गांधी को निशाना बनाया जाता है, लेकिन उसके बाद भी राहुल गांधी उनके खिलाफ खड़े हुए हैं.
- आपको बता दें इससे पहले संजय राउत ने कांग्रेस के नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के नेतृत्व में विपक्ष के एकजुट होने की बात कही थी.
यह भी पढ़े- योगी राज में बढ़ा महिलाओं के खिलाफ अपराध! बदायूं गैंगरेप जांच के लिए अखिलेश यादव ने गठित की 3 सदस्य टीम