
8वें दौर की बैठक से पहले किसान नेता राकेश टिकैत का बयान, कहा- स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट होगी एजेंडा
- मोदी सरकार द्वारा संसद में पास किए गए 3 कृषि कानूनों का विरोध जारी है, किसानों ने इस काले कानूनों को रद्द करने की मांग की है।
- बॉर्डर पर किसान 40 दिन से लगातार आंदोलन कर रहे है आज किसान संगठनो और सरकार के बीच 8वें दौर की बैठक भी होनी है।
- बैठक से पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने साफ किया कि मोदी सरकार के साथ बातचीत का एजेंडा स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट रहेगा।
- उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तीनों काले कानून रद्द करे, MSP पर कानून बनाये नहीं तो ये आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा और हम वापस नहीं जायेंगे।
- इससे पहले भी राकेश टिकैत ने कहा था कि सरकार को शर्म आती नहीं, अब करो या मरो के साथ किसान यूनियन आंदोलन को आगे चलाएगी।




























































