Get Premium
अखिलेश के रास्ते चले सपा MLC, बोले- BJP की वैक्सीन नपुंसक बनाने वाली हो सकती है, कोई ना लगवाए
- एक तरफ जहां कोरोना वैक्सीन किसे मुफ्त मिलेगी या किसे नहीं, इस पर सवाल हो रही है तो दूसरी ओर वैक्सीन पर नई राजनीति भी शुरू हो गई।
- यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा था कि वो BJP की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे।
- अखिलेश यादव के रास्ते अब उनकी पार्टी भी चल रही है, पार्टी नेता आशुतोष सिन्हा ने इस पर विवादित टिप्पणी की है।
- उन्होंने कहा, सपा सुप्रीमो ने तथ्यों के आधार पर ही बयान दिया होगा, हमें लगता इस वैक्सीन में कुछ ऐसा होगा जो नुकसान करे।
- उन्होंने कहा कि BJP बाद में कह देगी, जनसंख्या कम करने के लिए, नपुंसक बनाने के लिए वैक्सीन लगा दी, सपा ही नहीं किसी को भी वैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए।
यह भी पढ़े: पंजाब: किसानों ने भाजपाइयों का जीना किया हराम, बीजेपी नेता को कार्यक्रम स्थल के निकाला बाहर