Get Premium
ममता को दे सकती है bjp एक और झटका, अब सौमेंदु थामेंगे बीजेपी का दामन!
- बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर घमासान तेज हो गया है, सीएम ममता बनर्जी को बीजेपी की तरफ से एक के बाद एक घटका दिया जा रहा है.
- हालही में TMC छोड़ बीजेपी में शामिल हुए सुवेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि उनके भाई और TMC नेता सौमेंदु बीजेपी में शामिल होंगे.
- साथ ही उन्होंने बताया कि उनके साथ- साथ तृणमूल कांग्रेस के जमीनी स्तर के 5,000 कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल होंगे, और घर घर कमल खिलेगा.
- सुवेंदु आधिकारी ने दावा किया है कि TMC जल्द ही ढह जाएगी, तृणमूल कांग्रेस के स्थापना दिवस पर ही मेरी भाई बीजेपी में शामिल होगा.
- बंगाल विधानसभी चुनाव के लेकर दोनों पार्टी अपना दमखम लगा रही है, वहीं गृह मंत्री शाह भी बंगाल में 200 से अधिक सीट जीतने का दावा कर चुके हैं.
यह भी पढ़े- कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर बोले सलमान खुर्शीद,कहा- राहुल को नेता मानते हैं, आगे जो उनका फैसला होगा वह मान्य होगा