ड्रग्स मामले में BJP नेता के बरी होने पर ASP बृंदा ने मुख्यमंत्री को लौटाया अपना वीरता मेडल
मणिपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, यहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक थौनाओजम बृंदा ने इस लिए अपना वीरता मेडल वापस कर दिया क्योंकि ड्रग्स के आरोपी को बरी कर दिया गया.
ड्रग्स मामले में में भाजपा के पूर्व एडीसी चेयरमैन लुखोशी व 6 अन्य लोगों के खिलाफ आरोप लगे थे, लेकिन अदालत जांच से संतुष्ट नहीं हुआ और सभी को आरोपमुक्त कर दिया.
इससे नाराज एएसपी थौनाओजम ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को अपना वीरता मेडल वापस कर दिया है, उन्होंने अदालत के फैसलो को इसकी वजह बताई है.
बृंदा ने पत्र में लिखा, मुझे यह महसूस हुआ कि मैने न्याय प्रणाली के अनुसार अपनी ड्यूटी नहीं निभाई, मैं इस सम्मान के लायक नहीं इसलिए इसे लौटा रही हूं.